¡Sorpréndeme!

Coronavirus: Rahul Gandhi ने PMCares पर उठाए सवाल, कहा- सरकार कर रही उत्सव का ढोंग | वनइंडिया हिंद

2021-04-15 187 Dailymotion

As COVID-19 cases continue to rise, India's healthcare facilities are feeling the pressure. Ambulances wait outside hospitals and the dead line up outside crematoriums and graveyards for hours on end, as the facilities threaten to crumble in parts of the country.

देश में कोरोना संकट के कारण हाल बेहाल है और हर जगह त्राहिमाम मचा है. दिल्ली हो या महाराष्ट्र या फिर कोई और राज्य, हर जगह अस्पतालों में मरीज़ों को परेशानी हो रही है. इस बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पीएम केयर फंड पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि सरकार 'टीका उत्सव' का ढोंग रच रही है. राहुल ने आरोप लगाया कि बढ़ते मामलों के बीच बेड, टेस्टिंग, अस्पताल नहीं है. केरल के वायनाड से सांसद एक ट्वीट में कहा- 'ना टेस्ट हैं, ना हॉस्पिटल में बेड, ना वेंटिलेटर हैं, ना ऑक्सीजन, वैक्सीन भी नहीं है, बस एक उत्सव का ढोंग है PMCares?'

#Coronavirus #RahulGandhi #PMCares #OneindiaHindi